‘जनता नहीं जागी तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
‘नशा नहीं रोजगार दो’ अभियान के तहत दन्या में गोष्ठी हुई, जिसमें वक्ताओं ने शराब के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता जागरूक नहीं हुई, तो भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे।...

‘नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत शुक्रवार को दन्या में गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने लोगों से शराब के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि अगर जनता अभी नहीं जागी तो इसके भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे। कार्यक्रम के संयोजक उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए करती है, लेकिन वर्तमान स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। हर जगह एक षड्यंत्र के तहत नशे का कारोबार फलता फूलता जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गांव-गांव रोजगार की जगह नशा परोसा जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यदि समय रहते जनता जागृत नहीं हुई तो भविष्य में इसके और गंभीर परिणाम हम सबको देखने को मिलेंगे। उछास संयोजक भावना पांडे ने छात्रों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। छात्रा आशा ने अधिकारों के प्रति सजग रहकर संघर्ष करने की अपील की। यहां छात्रा सोना खनी, हेमा जोशी, चंद्रमणि भट्ट, राम सिंह, किशन सिंह, बसन्त खनी, शिव दत्त पांडे, बसंत राम, छात्रा कविता, हिमानी, छात्र गोकुल डसीला मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।