Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCyber Security Workshop Training on Current Cyber Incidents and Prevention
साइबर सिक्योरिटी के बारे में बताया
अल्मोड़ा में एसएसजे परिसर के शिक्षा संकाय में आयोजित साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को साइबर घटनाओं और उनके बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साइबर सिक्योरिटी और फिशिंग पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 3 May 2025 12:00 PM

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के शिक्षा संकाय में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान में हो रही साइबर घटनाओं व इससे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही साइबर सिक्योरिटी, फिशिंग आदि की भी जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों की ओर से नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। यहां डॉ. भास्कर चौधरी जी, साइबर सेल इंचार्ज एसआई कुमकुम धानिक, एएसआई चंद्र मोहन पांडे, डॉ. मनीषा पांडे, संकायाध्यक्ष डॉ. रिजवाना सिद्दकी, डॉ. भीमा मनराल, डॉ. संगीता पंवार, डॉ. नीलम, डॉ. भास्कर चौधरी, डॉ. ममता असवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।