डिजिटल अरेस्ट कर भाई बहन से 65 लाख ठगे
कोतवाली क्षेत्र में 80 वर्षीय पूर्ण चंद्र जोशी और उनकी बहन भगवती पाण्डे से साइबर ठगों ने 65 लाख रुपये ठग लिए। उन्हें बाल अपहरण गिरोह से जुड़ने का डर दिखाकर 16 दिन तक पैसे ट्रांसफर कराए। मंगलवार को...

कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने दोनों को बाल अपरहण गिरोह में शामिल होने की बात कहकर डराया। 16 दिन तक अलग-अलग तरीकों से 65 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। मंगलवार को बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पोखरखाली निवासी 80 वर्षीय पूर्ण चंद्र जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि पूर्व सैनिक हैं। 23 मार्च को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आईं। सामने वाले ने स्वयं को पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह से जुड़ी हुई है। डरा धमकाकर खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद 3,40000 रुपये की मांग रख दी। बुजुर्ग होने के कारण उन्होंने पोखरखाली में ही रहने वाली स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड अपनी बहन भगवती पाण्डे की मदद ली। 24 मार्च को रकम आरोपियों के खाते में डाल दी। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो कॉल में उनकी बहन को देख लिया। बहन के बारे में पूरी जानकारी ली और उनके बच्चों को जेल भेजने की बात कहकर रुपये ऐंठने शुरू कर दिए। इसके बाद अगले 16 दिन यानी सात अप्रैल तक आरोपियों ने दोनों को डिजिटल अरेस्ट कर अलग-अलग खातों से सात किस्तों में 6226047 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। दोनों से कुल 6566047 रुपये की ठगी कर ली गई। तब जाकर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। मंगलवार को हिम्मत जुटाकर बुजुर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी। बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ डिजिटल अरेस्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली में डिजिटल अरेस्ट कर 65 लाख रुपये ठगी का मामला आया था। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।
-योगेश चंद्र उपाध्याय, कोतवाल अल्मोड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।