Government Teacher Union Biannual Conference Promotion and Salary Issues Addressed पदोन्नति और वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठाई, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsGovernment Teacher Union Biannual Conference Promotion and Salary Issues Addressed

पदोन्नति और वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठाई

उदय शंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन शुरू हुआ। शिक्षकों ने पदोन्नति, वेतन विसंगतियों और यात्रा अवकाश बहाल करने की मांग की। विधायक मनोज तिवारी ने कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
पदोन्नति और वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठाई

उदय शंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक जिला अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, यात्रा अवकाश बहाल करने आदि की मांग की। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ हमेशा हमारे शिक्षकों की मांगों को उठाने का काम किया है। वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे मेयर अजय वर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को शासन के समक्ष उठाने का प्रयास किया जाएगा। गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व नवीन कौशल पर जोर दिया।

शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलाव, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना आदि पर चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं का निदान नहीं होने पर नाराजगी भी जताई। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। वहीं, आज यानी शनिवार को संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। शुक्रवार को इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी संपन्न हुई। भूपाल बने निर्विरोध अध्यक्ष नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर एक ही प्रत्याशी की ओर से नामांकन किया गया था। इस कारण भूपाल सिंह चिलवाल निर्विरोध अध्यक्ष बने। वहीं, एक ही नामांकन होने से प्रकाश चंद्र भट्ट संयुक्त मंत्री, लता वर्मा संगठन मंत्री महिला, चंदन रावत आय व्यय निरीक्षक और राधा लस्पाल नबियाल निर्विरोध संयुक्त मंत्री महिला बनी। उपाध्यक्ष में मदन भंडारी व कैलाश रावत, उपाध्यक्ष महिला में मीनाक्षी जोशी व चंद्रकला वर्मा, जिला मंत्री में राजू महरा व जीवन तिवारी और संगठन मंत्री में प्रमोद चंद्र पांडेय व जीवन सिंह नेगी ने नामांकन किया। आज इन पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। ये रहे मौजूद अधिवेशन में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, भारतेन्दु जोशी, भूपाल सिंह चिलवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, हीरा सिंह बोरा, नितेश काण्डपाल, दीपक शर्मा, नूर अफजल, किशन खोलिया, हेमा पंत, दिनेश पंत, अजरा परवीन, जीवन नेगी, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।