Sanatan Raksha Manch Demands CBI Inquiry into Violence in West Bengal ‘प. बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSanatan Raksha Manch Demands CBI Inquiry into Violence in West Bengal

‘प. बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो

सनातन रक्षा मंच ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीबीआई या न्यायिक आयोग से निष्पक्ष जांच कराने, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा देने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 21 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
‘प. बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो

सनातन रक्षा मंच ने सोमवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई। हिंसक घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक आयोग के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सोमवार को राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर सुनियोजित हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों से मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ राज्य की कानून व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इस उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक आयोग के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने, हमलों में पीड़ित परिवारों को संरक्षण, पुनर्वास और उचित मुआवजा देने, जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने, देश भर में धार्मिक अल्पसंख्यकों या बहुसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय सांप्रदायिकता निगरानी आयोग की स्थापना करने की मांग की। यहां जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच तरुण जोशी, जिला संयोजक युवा वाहिनी अमन नज्जौन, जगदीश जोशी, मोहन सिंह, प्रज्जवल मेहरा, राहुल सिंह, नितिन जोशी, विनीत बनकोटी, राहुल सिंह, गौरव खत्री आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।