तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सक अवकास पर
बागेश्वर के चिकित्सक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय अवकाश पर चले गए हैं। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. गिरजा शंकर जोशी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात...

बागेश्वर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के चिकित्सक एक दिवसीय अवकाश पर चले गए हैं। अवकाश के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष डॉ. गिरजा शंकर जोशी ने बताया की जिला अस्पताल के चिकित्सक पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों को पचास प्रतिशत अतिरिक्त वेतन भत्ता दिए जाने की है। इन मांगों को लेकर आज स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही बागेश्वर जिला अस्पताल के चिकित्सक एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर गए हैं। इस मौके पर डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. कल्पना पांडेय, डॉ. चंद्र मोहन भैसोडा, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ. कपिल तिवारी, डॉ. नसीम व डॉ. गुंजन आर्या इत्यादि उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।