Garud Block Pensioners and Employees Await Salaries and Pensions Due to Budget Issues 950 पेंशर्स व 606 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGarud Block Pensioners and Employees Await Salaries and Pensions Due to Budget Issues

950 पेंशर्स व 606 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

गरुड़ ब्लॉक के सेवानिवृत पेंशनर्स को पेंशन तथा कर्मचारियों को मार्च का वेतन नहीं मिल पाया है। 606 शिक्षकों और 950 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी भी भुगतान का इंतजार है। अधिकारीयों का कहना है कि 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 8 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
950 पेंशर्स व 606 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

गरुड़। बजट के चलते गरुड़ ब्लॉक के सेवानिवृत पेंशनर्स को पेंशन तथा कर्मचारियों को मार्च का वेतन नहीं मिल पाया है। डिजिटल भारत की बात यहां हर मंच पर हो रही है, लेकिन इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। उन्हें अभी भी मार्च का वेतन पाने के लिए परंपरागत तरीके से ही वेतन दिया जा रहा है। 12 अप्रैल तक उन्हें और इंतजार करना होगा। गरुड़ विकास खंड में माध्यमिक ओर बेसिक वर्ग के कुल 606 शिक्षकों को मार्च का वेतन नहीं मिल पाया है। इसके अलावा करीब 950 सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जिन्हें पेंशन नहीं मिल पाई है। राजकीय पेंशन परिषद के उपाध्याय रमेश कांडपाल ने बताया कि गरुड़ विकास खंड के पेंशनर्स को, अभी तक पेंशन नहीं मिली हैं। राज्य सरकार पेंशनर्स की स्थिति समझते हुए बजट आवंटन करना चाहिए। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भुवन भट्ट ने बताया कि अभी तक सैलरी नहीं आई है, कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। गरुड़ ट्रेज़री के अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में करीब 950 पेंशनर्स हैं 12 अप्रैल तक सबकी सैलरी और पेंशन खाते में डाली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।