NSUI Demands Clearing of Sports Ground at BD Pandey Campus for Players खेल मैदान खाली करने की मांग मुखर, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNSUI Demands Clearing of Sports Ground at BD Pandey Campus for Players

खेल मैदान खाली करने की मांग मुखर

बागेश्वर में, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान को खाली करने की मांग की है। उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि पुलिस ने लंबे समय से मैदान में वाहन खड़े किए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 24 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
खेल मैदान खाली करने की मांग मुखर

बागेश्वर, संवाददाता। बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान को खाली करने की मांग मुखर होने लगी है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कैंपस निदेशक को ज्ञापन सौंपकर जल्द मैदान में खड़े वाहन हटाने की मांग की है। संगठन से जुड़े छात्र गुरुवार को कैंपा में पहुंचे। यहां निदेशक प्रो. जीसी साह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि पुलिस ने लंबे समय से खेल मैदान में डंपर खड़े किए हैं। इन वाहनों से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ी एक महीने से परेशान हैं, जबकि कई खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। यदि जल्द वाहन नहीं हटाए गए तो वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पंकज कुमार, करन कुमार, सुमित कुमार, दिवाकर तिवारी, प्रेम दानू, बसंत नाथ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।