Village Panchayat Development Officers Demand Laptops and Additional Staff for Effective Governance ग्राम पंचायत अधिकारियों ने की लैपटॉप दिलाने की मांग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsVillage Panchayat Development Officers Demand Laptops and Additional Staff for Effective Governance

ग्राम पंचायत अधिकारियों ने की लैपटॉप दिलाने की मांग

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बैठक में लैपटॉप और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। वक्ताओं ने विवाह पंजीकरण में आ रही समस्याओं पर नाराजगी जताई और केंद्र के समान वेतन की मांग की। जिलाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 4 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत अधिकारियों ने की लैपटॉप दिलाने की मांग

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। वक्ताओं ने सरकार से उन्हें लैपटॉप उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का वह आसानी से निर्वहन कर सकें। आशीर्वाद भवन में रविवार को आयेाजित बैठक में वकताओं ने यूसीसी में विवाह पंजीकरण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर नाराजगी जताई। इसे लक्ष्य आधारित करने पर रोष जताया। वक्ताओं ने पंचायत स्तर पर बढ़ते हुए कार्यों को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की। पंचायत अधिकारियों को लैपटॉप समेत अन्य संशाधन उपलब्ध कराने की मांग की। केंद्र के समान वेतन देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण सिंह किरमोलिया ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरा करते हैं, लेकिन उन्हें संशाधन विहीन रखना ठीक नहीं। इससे व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनील पांडे, गौरव कुमार, प्रमोद मिश्रा, देवेंद्र गड़िया, बसंत बल्लभ भट्ट, यशवीर असवाल, मनोज जोशी, हेमा जोशी, ललिता गोस्वामी, भगवती कपकोटी, इंद्रा गड़िया आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री सुनील पांडे ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।