ग्राम पंचायत अधिकारियों ने की लैपटॉप दिलाने की मांग
ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बैठक में लैपटॉप और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। वक्ताओं ने विवाह पंजीकरण में आ रही समस्याओं पर नाराजगी जताई और केंद्र के समान वेतन की मांग की। जिलाध्यक्ष ने...
ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। वक्ताओं ने सरकार से उन्हें लैपटॉप उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का वह आसानी से निर्वहन कर सकें। आशीर्वाद भवन में रविवार को आयेाजित बैठक में वकताओं ने यूसीसी में विवाह पंजीकरण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर नाराजगी जताई। इसे लक्ष्य आधारित करने पर रोष जताया। वक्ताओं ने पंचायत स्तर पर बढ़ते हुए कार्यों को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की। पंचायत अधिकारियों को लैपटॉप समेत अन्य संशाधन उपलब्ध कराने की मांग की। केंद्र के समान वेतन देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण सिंह किरमोलिया ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरा करते हैं, लेकिन उन्हें संशाधन विहीन रखना ठीक नहीं। इससे व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनील पांडे, गौरव कुमार, प्रमोद मिश्रा, देवेंद्र गड़िया, बसंत बल्लभ भट्ट, यशवीर असवाल, मनोज जोशी, हेमा जोशी, ललिता गोस्वामी, भगवती कपकोटी, इंद्रा गड़िया आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री सुनील पांडे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।