Fire Erupts at Electric Panel Near Badrinath Prompt Action Prevents Major Disaster माणा बाईपास पर इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsFire Erupts at Electric Panel Near Badrinath Prompt Action Prevents Major Disaster

माणा बाईपास पर इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग

बदरीनाथ के निकट माणा बाईपास सड़क पर एक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। समय पर अग्निशमन टीम और सीपी सिस्टम कंपनी के श्रमिकों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि या...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 1 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
माणा बाईपास पर इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग

बदरीनाथ के निकट माणा बाईपास सड़क के निकट एक इलेक्ट्रिक पैनल अचानक आग लग गयी। किन्तु अग्नि शमन की तत्काल कार्यवाही से बड़ा हादसा होने से टल गया और आग पर नियंत्रण पाकर बुझा दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम सिंह ने बताया बदरीनाथ के माध्यम से माणा बाईपास पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। संयोगवश, अग्निशमन सेवाएं घटना के समय बदरीनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत फायर ऑडिट कर रही थीं, जिससे टीम प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर तुरंत मय यूनिट के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया घटनास्थल बाईपास पर स्थित सीपी सिस्टम कंपनी के 200 केवी क्षमता के एक इलेक्ट्रिक पैनल में लगी हुई थी।

आग की लपटें उठ रही थीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल था। अग्निशमन यूनिट ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीपी सिस्टम कंपनी के श्रमिकों ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग किया। फायर यूनिट और कंपनी के श्रमिकों के संयुक्त प्रयास से आग पर शीघ्र ही पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। इस घटना में राहत की बात यह रही कि समय रहते आग बुझने से कोई जनहानि या बढ़ा संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद, अग्निशमन अधिकारी द्वारा सीपी सिस्टम कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तरुण पुंडीर को तत्काल निर्देशित किया गया कि वे कंपनी के सभी डीसी जनरेटर पर प्राथमिक अग्निशमन उपकरण तत्काल रूप से उपलब्ध कराएं। उन्हें इस संबंध में भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए और अधिक सतर्कता बरतने हेतु एक नोटिस भी जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।