नारद जयंती समारोह में पत्रकारों का सम्मान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गोपेश्वर में आयोजित नारद जयंती समारोह में वक्ताओं ने पत्रकारिता को समाज की सकारात्मकता और सूचना का माध्यम बताया। संघ के सह विभाग प्रमुख ने नारद की संवाद पत्रकारिता की...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित नारद जयंती समारोह श्रृखंला के तहत गोपेश्वर में वक्ताओं ने पत्रकारिता को सकारात्मकता और समाज को नित नई जानकारी देने का माध्यम बताते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति में राष्ट्र सर्वोच्च रहना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रमुख कालिका प्रसाद ने कहा देवर्षि नारद की संवाद पत्रकारिता सदैव समाज में अच्छे कार्य देवत्व भाव की रही है। सह विभाग प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के तहत समाज और राष्ट्र में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। संघ के पदाधिकारी महेंद्र ने समारोह के उद्देश्यों की जानकारी दी।
नारद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के प्रचार विभाग प्रमुख अजय कपरवाण ने आरएसएस के समर्पण और राष्ट्र प्रमुख के विचार रखे। नारद जयंती सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत, ओम प्रकाश भट्ट, जगदीश पोखरियाल, संदीप सिंह, राम सिंह राणा, मनोज रावत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न सकारात्मक क्षेत्रों से जुड़े कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।