सूखीढांग के पास कार खाई में गिरी, एक की मौत
- तीन घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कियासूखीढांग के पास कार खाई में गिरी, एक की मौतसूखीढांग के पास कार खाई में गिरी, एक की मौतसूखीढांग के पास

राष्ट्रीय राजमार्ग में सूखीढांग के पास सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उप जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। कार सवार युवक बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्षा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार संख्या यूपी 25 डीई 1485 अनियंत्रित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर टनकपुर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने दुर्घटना में घायल चारों लोगों को खाई से निकाल कर 108 के जरिए उप जिला अस्पताल टनकपुर में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में डॉ. आफताब अंसारी और डॉ प्रभा जोशी ने 27 वर्षीय मनोज पुत्र चेतराम गंगवार निवासी इज्जतनगर, बरेली को मृत घोषित किया। तीन अन्य घायल 27 वर्षीय अर्पित गंगवार , 27 वर्षीय जोगेंद्र राजपूत और 26 वर्षीय अमन यादव सभी निवासी इज्जतनगर, बरेली का उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कार में सवार सभी लोग पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।