सार्वजनिक स्थानों में नशा करने पर 15 के चालान
टनकपुर। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्धसार्वजनिक स्थानों में नशा करने पर 15 के चालानसार्वजनिक स्थानों में नशा करने पर
टनकपुर। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। टनकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस बल छापामार अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थान में नशा करने पर 15 का चालान करते हुए 4750 रुपये का जुर्माना लगाया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस, यातायात पुलिस और पीएसी के 70-80 अधिकारियों और जवानों ने छापेमारी अभियान चलाया। शुक्रवार रात्रि को सीओ शिवराज सिंह राणा और प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में टनकपुर क्षेत्र के छह व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों में अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।