चम्पावत में आज से बंद रहेगा टैक्सियों का संचालन
- पांच सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने लिया फैसलाचम्पावत में आज से बंद रहेगा टैक्सियों का संचालनचम्पावत में आज से बंद रह

- पांच सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने लिया फैसला चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में आज से टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा। ये निर्णय महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने लिया है। जिसके बाद चम्पावत में भी संगठन ने टैक्सियों का संचालन बंद रखने की बात कही है।
महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने 12 अप्रैल से कुमाऊं में हड़ताल करने का ऐलान किया है। यूनियन ने सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए सीएम को पांच सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। जिसके बाद चम्पावत जिले में टैक्सियों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। कुमाऊं मंडल टैक्सी महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि संगठन ने नैनीताल शहर में टैक्सियों के प्रवेश करने पर बढ़े शुल्क की वापसी, नो पार्किंग के नाम पर गलत चालान पर रोक लगाने, आटोमैटिक फिटनेस सेंटर का निजीकरण नहीं करने, यात्री कर व अर्थदंड माफी को लेकर धन वसूली बंद करने की मांग की है। इसके अलावा संगठन ने पूर्णागिरि में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टैक्सी संचालन करने पर प्रतिदिन एक हजार रुपये लेने का भी विरोध किया है। चम्पावत जिले में करीब 400 टैक्सी संचालित होती हैं। यहां से से पिथौरागढ़, टनकपुर, पूर्णागिरि, खटीमा, बनबसा, पाटी, लोहाघाट, देवीधुरा, रीठासाहिब आदि के लिए टैक्सी सेवा संचालित होती है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।