Transformer could not be changed even after one year in Badoli बडोली में एक साल बाद भी नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTransformer could not be changed even after one year in Badoli

बडोली में एक साल बाद भी नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर

चम्पावत के बडोली क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक साल से खराब पड़ा है। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की...

हिन्दुस्तान टीम चम्पावतFri, 26 April 2019 03:39 PM
share Share
Follow Us on
बडोली में एक साल बाद भी नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर

चम्पावत के बडोली क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक साल से खराब पड़ा है। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पूर्व बडोली में लगाया गया ट्रांसफार्मर फुंक गया था, जिसके बाद से क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप पड़ी हुई है। ऊर्जा विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र की जनता में नाराजगी है। कहना है कि ट्रांसफार्मर फुंकने से आसपास के 250 कनेक्शन धारक अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं। ग्रामीण दिनेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, जय दत्त थ्वाल, रमेश चंद्र, लक्ष्मी महर, खीमानंद आदि का कहना है कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।