घर से निकलने से पहले ध्यान दें! देहरादून में आज इन रास्तों पर मिलेगा जाम, वजह?
- पुलिस ने दून में गुरुवार को महावीर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दून पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए आम लोगों से वैकल्पिक रूट का प्रयोग करने की अपील की।

पुलिस ने दून में गुरुवार को महावीर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दून पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए आम लोगों से वैकल्पिक रूट का प्रयोग करने की अपील की।
बता दें कि यह शोभायात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से निकलेगी, जो आढ़त बाजार से होकर सहारनपुर चौक-झंडा बाजार-कोतवाली से धामावाला-राजा रोड से प्रिंस चौक होकर वापस पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला पहुंचेगी। इसके चलते सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। इसके मद्देनजर प्रिंस चौक, मातावाला बाग, पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला चौक पर बैरियर के साथ डायवर्जन प्वांइट बनाए गए हैं।
जैन धर्मशाला में बुधवार को महामासिक मिलन में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि नमोकार मंत्र मानवता और विश्व शांति के लिए सबसे ऊर्जावान पवित्र महामंत्र है। छुल्लक समर्पण सागर महाराज ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मीडिया समन्वयक मधु जैन ने बताया कि गुरुवार को दून चिकित्सालय में फल वितरण, जैन धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन, भगवान महावीर का भव्य पालना कार्यक्रम होगा। इस मौके पर संजय जैन, अजय जैन, नरेश जैन, मनीष जैन, आरके जैन, गीतिका जैन, मगलेश जैन, अनुज जैन, सतीश जैन मौजूद रहे।
● दून में शोभायात्रा पंचायती मंदिर से निकलने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले यातायात को त्यागी रोड की ओर भेज दिया जाएगा।
● शोभा यात्रा आढ़त बाजार पहुंचने पर प्रिंस चौक से ट्रैफिक सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा, यहां से ट्रैफिक को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
● सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा, ट्रैफिक को रोक-रोक कर निकाला जाएगा।
● शोभायात्रा झंडा बाजार की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
● शोभायात्रा राजा रोड से प्रिन्स चौक की ओर पहुंचने पर प्रिन्स चौक से तहसील जाने वाले यातायात को चंदननगर कट से दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
● शोभा यात्रा प्रिन्स चौक से पंचायती मन्दिर की ओर पहुंचने पर प्रिन्स चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले ट्रैफिक को त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।