ओमप्रकाश जमदग्नि ने संभाला कार्यभार
देहरादून में भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में स्वरोजगार के माध्यम से पलायन रोकने पर ध्यान केंद्रित...

देहरादून। भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने बुधवार को पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। अपर सचिव वन विनीत कुमार ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में जमदग्नि ने कहा कि पहाड़ में स्वरोजगार के माध्यम से पलायन रोकने पर फोकस किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षित आधारित पर्यटन को बढ़ावा दयिा जाएगा। उत्तराखंड में पौराणिक स्थलों एवं क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इन सभी पहलुओं पर धरातल पर काम किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष एक विस्तृत योजना का खाका रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।