BKT Employees Protest for Regularization and Equal Pay in Dehradun नियमितीकरण को बीकेटीसी कर्मचारियों ने बनाया दबाव, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBKT Employees Protest for Regularization and Equal Pay in Dehradun

नियमितीकरण को बीकेटीसी कर्मचारियों ने बनाया दबाव

बीकेटीसी कार्यालय पर संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया धरना देहरादून, मुख्य संवाददाता। बीकेटीसी संयुक्त कर्मचारी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 27 March 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
नियमितीकरण को बीकेटीसी कर्मचारियों ने बनाया दबाव

बीकेटीसी कार्यालय पर संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया धरना देहरादून, मुख्य संवाददाता।

बीकेटीसी संयुक्त कर्मचारी संघ ने अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने, समान काम का समान वेतन देने की मांग को लेकर कैनाल रोड स्थित कार्यालय पर धरना दिया। बीकेटीसी बोर्ड के कर्मचारियों को नियमित किए जाने के आदेश को तत्काल लागू करने पर जोर दिया।

सांकेतिक धरने के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सचिव राकेश झिंक्वाण ने कहा कि सालों से काम करने के बाद भी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है। न ही समान काम का समान वेतन दिया जा रहा है। जबकि बोर्ड से फैसला हो चुका है कि 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन तक का भुगतान नहीं हो रहा है।

कहा कि कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से ईपीएफ भुगतान किया जाए। सभी कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ दिया जाए। ईएसआई का लाभ दिया जाए। धरने में उपाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, संगठन मंत्री विनोद पुरोहित, विपिन चंद्र नौटियाल, मनीष पालीवाल, मनोज रावत, पावती देवी, विक्रम सिंह, विजय पंत, शोभा ममगाईं, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।