Chicken Point Closure Ends Dispute Near Shree Shyam Sundar Temple in Patel Nagar मंदिर के पास खुला चिकन प्वाइंट किया बंद, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsChicken Point Closure Ends Dispute Near Shree Shyam Sundar Temple in Patel Nagar

मंदिर के पास खुला चिकन प्वाइंट किया बंद

श्री श्याम सुन्दर मंदिर के पास चिकन प्वाइंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया। विवाद खत्म होने के साथ, चिकन प्वाइंट के मालिक ने लिखित आश्वासन दिया कि वह दोबारा नहीं खोलेगा। मंदिर समिति ने इस निर्णय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर के पास खुला चिकन प्वाइंट किया बंद

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर के पास चिकन प्वाइंट मंगलवार को बंद कर दिया गया। जिसके बाद वहां कई दिन से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया। साथ ही चिकन प्वाइंट के मालिक ने मंदिर समिति को चिकन प्वाइंट ना खोलने का लिखित आश्वासन दे दिया। बॉबी ने कहा कि पटेल नगर वासियों की धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा सभी की आस्था का सम्मान करते हुए अपना नान वेज का कार्य बंद कर दिया है l उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी वर्षों से पटेल नगर में ही रह रहा है इसलिए वे किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। वहीं मंदिर समिति ने बाबी किचन रेस्टोरेंट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कानूनी कार्यवाही को बंद करते हुए इस विवाद को समाप्त करने की बात कही। इसके बाद मंदिर में मंगलवार के पावन अवसर पर हनुमान चालीसा एवं सुन्दर कांड का पाठ और भजन कीर्तन किया गया l इस अवसर पर मंदिर समिति के महामंत्री गोविंद मोहन, चंद्र मोहन आनंद, भूपेन्द्र चड्ढा, गौरव कोहली, ओम प्रकाश सूरी, अजय कथूरिया, विनोद कपूर, एम पी कपूर, इंदर मोहन भाटिया, तेजेन्द्र हरजाई, तिलक राज भाटिया, वीरेंद्र कपूर, पार्षद डाली रानी मोहन, हरिओम हरजाई, विजय वाधवा, विजय मलिक, राजेश बहल, संजय मेहता, पंकज चांदना आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।