ई प्रोफाइल सुधारने को तीन दिन का अल्टीमेटम
ई प्रोफाइल सुधारने को तीन दिन का अल्टीमेटम शिक्षा महानिदेशालय ने सभी सीईओ, डीईओ-बेसिक को

देहरादून। शिक्षक और कार्मिकों के ई प्रोफाइल अपडेट करने में लापरवाही बरती जा रही है। कई मर्तबा निर्देश देने के बावजूद सुधार न होने पर शिक्षा महानिदेशालय ने सभी सीईओ और डीईओ-बेसिक को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अपर निदेशक-महानिदेशालय पदमेंद्र सकलानी ने सभी सीईओ और डीईओ कड़ा पत्र जारी करते हुए पांच मई तक हर हाल में एजुकेशन पोर्टल पर सभी शिक्षक और कार्मिकों का ई-प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। पांच मई को सभी को काम पूरा कर लेने का प्रमाणपत्र भी महानिदेशालय को देना होगा। सकलानी ने कहा कि एजुकेशन पोर्टल के जरिए माध्यमिक स्तर पर कार्यरत शिक्षक- कार्मिकों की ई-प्रोफाइल का ऑनलाईन अपडेशन और सत्यापन बीईओ के स्तर पर होता।
जबकि बेसिक शिक्षक-कार्मिकों की ई-प्रोफाइल का ऑनलाईन अपडेशन एवं सत्यापन सम्बन्धित उप शिक्षा अधिकारी स्तर से अपडेट होता है। इसी प्रकार बाकी जिला, मंडल आर प्रदेश स्तरीय कार्यालयों की ई प्रोफाइल सबंधित दफ्तर और संस्थान से अपडेट होता है। पर देखा जा रहा है कि ई प्रोफाइल को समय पर अपडेट नहीं किया जाता और हर कार्मिक की सुगम और दुर्गम की सेवा भी आंकलन नहीं हो रहा है। लिहाजा, तीन दिन के भीतर ड्राप आउट, संशोधन, पदोन्नति, स्थानान्तरण, चिकित्सा प्रमाण-पत्र आदि सभी विवरण को अपडेट किया जाए। गलत डाटा प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।