Dehradun Employees Union Demands Golden Card Benefits and Pension Reforms कर्मचारियों को बड़े अस्पतालों में भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Employees Union Demands Golden Card Benefits and Pension Reforms

कर्मचारियों को बड़े अस्पतालों में भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 29 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारियों को बड़े अस्पतालों में भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा गोल्डन कार्ड का लाभ प्रदेश के सभी कार्मिको को नहीं दिया जा रहा है। कई बड़े निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज नहीं किया जा रहा है। संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद चौहान और महामंत्री गुड्डी मदूड़ा की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान अंकित किया गया है। इसमें एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने, पदोन्नति में शिथिलिकरण का शासनादेश शीघ्र जारी किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा स्थानांतरण अधिनियम के प्राविधानों के तहत सभी विभागों में दुर्गम, सुगम के चिन्हीकरण में एकरूपता लाने, राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति एसीपी का लाभ दिए जाने और वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट अतिशीघ्र सार्वजनिक किए जाने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।