Devotional Welcome for Guru Sharananand Maharaj in Dehradun संत गुरु शरणानंद महाराज का दून में हुआ स्वागत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDevotional Welcome for Guru Sharananand Maharaj in Dehradun

संत गुरु शरणानंद महाराज का दून में हुआ स्वागत

मथुरा के संत गुरु शरणानंद महाराज का दून पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने आश्रम में दर्शन और आशीर्वाद दिया। प्रवचन में कहा कि भगवान तक पहुँचने का मार्ग संत हैं। इस अवसर पर कई भक्त और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
संत गुरु शरणानंद महाराज का दून में हुआ स्वागत

रमनरेती मथुरा से आए संत गुरु शरणानंद महाराज के दून पधारने पर उनके भक्तों ने शनिवार को उत्साह से भव्य स्वागत किया। गुरु शरणानंद महाराज ने शिमला बायपास हरभजवाला भरत विहार के आश्रम श्री गुरु शरणम् में अपने भक्तों को दर्शन एवम आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर प्रवचन करते हुए महाराज ने कहा बिना संत की शरण आए भगवान नहीं मिलते l भगवान भक्त के अधीन होते हैं l संत को भगवान से बड़ा बताते हुए कहा भगवान तक पहुंचने का मार्ग संत हैं l इस से पूर्व आचार्य देवेंद्र पोखरिया, तेजेंद्र हरजाई ने ऐसी कृपा करो सद्गुरु मेरे, सर झुका ही रहे दर पे तेरे.. आदि भजन सुनाए l इस अवसर पर आश्रम सयोजक मनोज सूरी, रूपेश सूरी, भूपेंद्र चड्ढा, गोविंद मोहन, अवतार मुनियाल, ओम प्रकाश सूरी, गौरव कोहली, गौतम सूरी, तुषार सूरी, मोनिका सूरी, शालू सूरी, रचना कोहली, रुचि कोहली, बबली सेठी, योगेश भाटिया, चंद्र मोहन आनंद, यशपाल मागो, राजेश मागो, अनिता सूरी, मनु सूरी, पुष्पा जन्वेजा, रविंद्र सिंह साहनी, गरिमा साहनी, गौरी सूरी आदि मौजूद रहे l श्री श्याम सुन्दर मन्दिर समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि गुरु शरणानंद महाराज ने हर वर्ष नवरात्र में देवी उपासना एवम वैशाखी में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार अपने आश्रम में आते हैं और देहरादून आश्रम में पधार कर दून के भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते हैं l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।