संत गुरु शरणानंद महाराज का दून में हुआ स्वागत
मथुरा के संत गुरु शरणानंद महाराज का दून पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने आश्रम में दर्शन और आशीर्वाद दिया। प्रवचन में कहा कि भगवान तक पहुँचने का मार्ग संत हैं। इस अवसर पर कई भक्त और...

रमनरेती मथुरा से आए संत गुरु शरणानंद महाराज के दून पधारने पर उनके भक्तों ने शनिवार को उत्साह से भव्य स्वागत किया। गुरु शरणानंद महाराज ने शिमला बायपास हरभजवाला भरत विहार के आश्रम श्री गुरु शरणम् में अपने भक्तों को दर्शन एवम आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर प्रवचन करते हुए महाराज ने कहा बिना संत की शरण आए भगवान नहीं मिलते l भगवान भक्त के अधीन होते हैं l संत को भगवान से बड़ा बताते हुए कहा भगवान तक पहुंचने का मार्ग संत हैं l इस से पूर्व आचार्य देवेंद्र पोखरिया, तेजेंद्र हरजाई ने ऐसी कृपा करो सद्गुरु मेरे, सर झुका ही रहे दर पे तेरे.. आदि भजन सुनाए l इस अवसर पर आश्रम सयोजक मनोज सूरी, रूपेश सूरी, भूपेंद्र चड्ढा, गोविंद मोहन, अवतार मुनियाल, ओम प्रकाश सूरी, गौरव कोहली, गौतम सूरी, तुषार सूरी, मोनिका सूरी, शालू सूरी, रचना कोहली, रुचि कोहली, बबली सेठी, योगेश भाटिया, चंद्र मोहन आनंद, यशपाल मागो, राजेश मागो, अनिता सूरी, मनु सूरी, पुष्पा जन्वेजा, रविंद्र सिंह साहनी, गरिमा साहनी, गौरी सूरी आदि मौजूद रहे l श्री श्याम सुन्दर मन्दिर समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि गुरु शरणानंद महाराज ने हर वर्ष नवरात्र में देवी उपासना एवम वैशाखी में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार अपने आश्रम में आते हैं और देहरादून आश्रम में पधार कर दून के भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते हैं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।