फुटबॉल में दून प्रेसीडेंसी स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल हराया
ददाता। डीपीएसजी कप अंडर-17 ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में दून प्रेसीडेंसी स्कूल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, शिवालिक एकेडमी और शिष्य पब्लिक स्कूल ने अपने-अ

डीपीएसजी कप अंडर-17 ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में दून प्रेसीडेंसी स्कूल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, शिवालिक एकेडमी और शिष्य पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। डीपीएसजी सेलाकुई में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहले दिन चार मैच खेले गए। पहले मैच में दून प्रेसीडेंसी स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल को 8-0 से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में एसबीपीएस ने दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस को 4-3 से हराया। तीसरे मैच में शिवालिक एकेडमी ने टाईब्रेकर में एशियन स्कूल को 4-2 से हराया। चौथे मैच में शिष्य पब्लिक स्कूल ने एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पटेलनगर को 3-1 से पराजित किया। पुष्कर गुसाईं, गोपाल जोशी, एसपी जोशी और प्रशांत बिष्ट ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर क्रिस्टोफर बोरबोजा, राहुल नेगी, आशीष तेलवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।