Grand Celebration of Hanuman Jayanti with Sundarkand Recitation and Devotional Activities टपकेश्वर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGrand Celebration of Hanuman Jayanti with Sundarkand Recitation and Devotional Activities

टपकेश्वर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर टपकेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूजा में भाग लिया और प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की। वैष्णों देवी गुफा मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
टपकेश्वर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को टपकेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्नी निर्मला जोशी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ में शामिल होकर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर के व्यवस्थापकों और आयोजकों को आयोजन की बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, सिकंदर सहित कई लोग उपस्थित रहे। श्याम सुंदर मंदिर में मनाया हनुमान जन्मोत्सव

देहरादून, श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेलनगर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव एवम भगवान श्री राम की छठी उत्सव पर हनुमान जी को चोला पहना कर ध्वजारोहण किया गया l पूजा अर्चना कर लड्डू प्रसाद भोग अर्पण कर भक्तों में वितरित किया गया l सुन्दर कांड पाठ, हनुमान चालीसा एवम भजन कीर्तन कर भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, भूपेंद्र चड्ढा, चंद्र मोहन आनंद, गौरव कोहली, ओम प्रकाश सूरी, एमपी कपूर, तिलक राज भाटिया, प्रेम टुटेजा, उषा चड्ढा, रेखा टुटेजा, गीतू बत्रा, किरण शर्मा, डॉली रानी, गोपी गोगिया, कमलेश सूरी, कपिल गोगिया, गुलशन नंदा, यशपाल मग्गो, श्यामा बक्शी, अलका अरोड़ा, शशि कोहली, मिनी जायसवाल, रुचि टुटेजा, नीना भासीन मौजूद रहे l

वैष्णों देवी गुफा मंदिर में मनाया हनुमान जी को चोला अर्पण

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी को पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया। सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाया गया। चांदी के वर्क चढ़ाए गए और नए वस्त्र आभूषण धारण करवाकर विशेष पूजा अर्चना के साथ पंडित कमल जोशी और मंडली ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन किया। आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने कहा जिसे मान अपमान का भय ना हो और अपने ईष्ट और आराध्य के प्रति समर्पण भाव हो वही श्री हनुमान जी का कृपापात्र बन सकता है। आज के कार्यक्रम में मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, राम सेवक शर्मा, गीता जोशी, राघव शर्मा, पंडित अरविंद बडोनी, संतोष ढौंढियाल का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।