जिला पंचायत में सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देहरादून में एक परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें पंचायती राज के महत्व, पंचायत विकास सूचकांक, सतत विकास लक्ष्यों, वन अधिकार अधिनियम, वनाग्नि रोकथाम, और आपदा प्रबंधन पर...

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जिला पंचायत देहरादून में गुरुवार को परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें पंचायती राज दिवस के महत्व, पंचायत विकास सूचकांक, सतत विकास लक्ष्यों के साथ ही वन अधिकार अधिनियम, वनाग्नि रोकथाम, यूपीसी और आपदा प्रबंधन पर विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। वेस्ट वारियर्स के अलावा एसडीसी फाउंडेशन के दिनेश सेमवाल, आइडियल फाउंडेशन के आयुष जोशी ने विभिन्न समूहों के माध्यम से पंचायतों में किए जा रहे कार्यों की बारे में जानकारी दी। अपर मुख्य अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में खेमलता नेगी, पूजा रावत, दिव्या बेलवाल, राजेश बलूनी, वीर सिंह चौहान, यशपाल सिंह, आरिफ, अभियंता जिला पंचायत वीरेंद्र सिंह गुसाईं, प्राची रावत समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।