Protests Against Uniform Civil Code UCC in Dehradun Women s Rights at Stake यूसीसी के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsProtests Against Uniform Civil Code UCC in Dehradun Women s Rights at Stake

यूसीसी के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

देहरादून में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे महिला-जन विरोधी और गैर संवैधानिक बताया। उन्होंने राज्यपाल से यूसीसी कानून...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 15 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
यूसीसी के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

समान नागरिक संहिता(यूसीसी) के विरोध में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। उन्होंने यूसीसी कानून को महिला-जन विरोधी, गैर संवैधानिक बताया। कहा कि इससे रद किया जाना चाहिए। संगठनों से जुड़े लोग सुबह गांधी रोड स्थित दीन दयाल पार्क में एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी नागरिक की निजता पर हमला है। खास तौर पर इससे महिलाओं की सुरक्षा और आजादी का गंभीर हनन होगा। इस कानून से जाती और धर्म आधारित हिंसा, नफरत को बढ़ावा मिलेगा। धरने के बाद इसके बाद प्रदर्शनकारी यहां से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि यूसीसी कानून को रद्द किया जाए।

इस इस दौरान उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, निर्मला बिष्ट, चन्द्रकला, पद्मा घोष, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव शिव प्रसाद देवली, महानगर सचिव अनंत आकाश, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अशोक शर्मा, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, उत्तराखंड नुमाइंदा संगठन के याकूब सिद्दीकी, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, मुमताज, सुनीता देवी, एसएफआई के राज्य सचिव हिमांशु कुमार, सीटू के जिला सचिव लेखराज, तंजीम ए रहनुमा ए मिल्लत के लताफत हुसैन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के भोपाल, नासिर, नीता, डा. विजय शुक्ला आदि मौजदू थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।