Shooting Competition Shiv Chaudhary and Kinjhal Shine at Second Day of Kriya Bharati Event एयर राइफल में शिव और किंजल अव्वल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsShooting Competition Shiv Chaudhary and Kinjhal Shine at Second Day of Kriya Bharati Event

एयर राइफल में शिव और किंजल अव्वल

द्वितीय क्रीड़ा भारती शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन, बालक वर्ग में शिव चौधरी ने 590 अंक और बालिका वर्ग में किंजल ने 584 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
एयर राइफल में शिव और किंजल अव्वल

द्वितीय क्रीड़ा भारती शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग की एयर राइफल प्रतियोगिता में बुल्सआई शूटिंग एकेडमी के शिव चौधरी ने 590 अंक और बालिका वर्ग में आईएसएसएफ की किंजल ने 584 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। बुल्सआई शूटिंग एकेडमी जीएमएस रोड में शुक्रवार को मुकाबले खेले गए। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और क्रीड़ा भारती के सह मंत्री अरुण सिंह ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन एनआर कैटेगरी में हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर की श्रेया शर्मा 371 अंकों के साथ प्रथम स्थान रहीं। बालक वर्ग में हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर के मुकेश सिंह ने 383 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एयर पिस्टल स्पर्धा बालक में हिल शूटिंग अकादमी के साहिल सजवाण ने 552 अंकों के साथ प्रथम, अंडर-12 श्रेणी में श्रीमान रावत ने 197 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर- 12 में कार्तिक 196 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मौके पर क्रीड़ा भारती के भारत चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डिप्टी कमांडेंट सेवानिवृत्ति उमंग खत्री, कैप्टन विवेक गुप्ता, मार्कमन शूटिंग अकादमी से कर्नल सीएस गुरुंग, नेहा, आकाश यादव, उज्जवल यादव, योगिता सिंह, बलवंत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।