Uttarakhand IAS Trainee Anshul Bhatt Shares Success Mantras with Students आईएएस अंशुल भट्ट ने दिए छात्रों को सफलता के मंत्र, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand IAS Trainee Anshul Bhatt Shares Success Mantras with Students

आईएएस अंशुल भट्ट ने दिए छात्रों को सफलता के मंत्र

उत्तराखंड के ट्रेनी आईएएस अंशुल भट्ट ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्रों से मुलाकात की और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सफलता के मंत्र साझा किए। उन्होंने 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 24 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
आईएएस अंशुल भट्ट ने दिए छात्रों को सफलता के मंत्र

उत्तराखंड के बेटे ट्रेनी आईएएस अंशुल भट्ट गुरुवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के मंत्र भी छात्र छात्राओं को दिए। अंशुल भट्ट 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर 22वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव सांझा किए और उन्हें सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने से संबंधित सफलता के मंत्र दिए। छात्र-छात्राएं युवा आईएएस को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए। अंशुल भट्ट ने छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन सफलता में बाधक नहीं होते हैं। सीमित संसाधनों को बेहतर उपयोग कर श्रेष्ठ लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा की यह धारणा सही नहीं है कि केवल दिल्ली देहरादून या मैट्रो शहर ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उपयुक्त स्थान हैं। उन्होंने कहा कि आईएएस की चाह रखने वालों को पाठ्यक्रम की सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। पाठ्यक्रम से सम्बन्धित महत्वपूर्णं टापिकों के संक्षिप्त नोट बनाने चाहिए। तैयारी के दौरन विषय में शाटकर्ट तैयारी के बजाय विषयवस्तु को विस्तारपूर्वक पढ़ना चाहिए।

इस दौरान कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी, अध्यक्ष के सलाहकार डा. जेपी पचौरी,कुलसचिव डा. लोकेश गम्भीर,डा. मालविका कांडपाल,डा. आरपी सिंह, डॉ अरुण कुमार, डा. द्वारिका प्रसाद मैठाणी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।