पिट्टू एसोसिएशन स्कूलों में करवा रही खेल का प्रशिक्षण
उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों को पिट्टू का प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण विभिन्न स्कूलों में दो से तीन दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि इस प्राचीन खेल को जीवित...

देहरादून। उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों को पिट्टू का प्रशिक्षण दे रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि सबसे प्राचीन पारंपरिक समूह खेल के अस्तित्व को बचाने के लिए राज्य के विभिन्न स्कूलों में अपने प्रशिक्षक भेज कर दो और तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत हाल में नवोदय विद्यालय, हिम ज्योति स्कूल, विवेकानंद स्कूल जोगीवाला, न्यू एरा एकेडमी, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल और माउंट लिट्रा जी आदि स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए गए। इसके अलावा श्रीनगर, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में भी पिट्टू खेल के प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।