Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsConstruction of Bridge Launched by MLA Ram Singh Kaida in Bhimtal
धारी में निर्माण कार्य कराया शुरू
भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी-कसियालेख मार्ग पर काजवे का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि कौल ग्राम सभा के अंतर्गत बरसात के मौसम में नदी में अधिक पानी आने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 22 April 2025 06:52 PM
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को धारी-कसियालेख मार्ग पर काजवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक कैड़ा ने बताया ग्राम सभा कौल के अंतर्गत भालू गाड़, अमृतसरोवर की पोखरण नदी में काजवे नहीं होने से बरसात में नदी में अधिक पानी आने पर ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता था। वह शासन से धनराशि स्वीकृति कराकर निर्माण कार्य करा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।