District Magistrate Vandana Singh Addresses Mining Vehicle Safety Concerns in Haldwani जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ली खनन समिति की बैठक, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDistrict Magistrate Vandana Singh Addresses Mining Vehicle Safety Concerns in Haldwani

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ली खनन समिति की बैठक

हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने खनन समिति की बैठक में पुराने वाहनों के कारण यातायात नियमों के उल्लंघन और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि पुराने वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ली खनन समिति की बैठक

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में खनन समिति की बैठक ली। कहा कि खनन में लगे पुराने वाहनों के चलते यातायात के नियमों का उल्लंघन होने के साथ ही दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसके चलते खनन में लगे पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि इन वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा वाहनों की फिटनेस कराते समय नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। दुर्घटना संभावित पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। गौला में साढ़े सात हजार वाहन खनन के लिए पंजीकृत हैं। जिसमें से करीब छह हजार वाहन पुराने हैं। बैठक एडीएम पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिस खालिक, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।