Ex-Servicemen Conference in Haldwani Formation of Kumaon Signals Veterans Forum कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsEx-Servicemen Conference in Haldwani Formation of Kumaon Signals Veterans Forum

कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन

हल्द्वानी में कुमाऊं क्षेत्र के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन किया गया। कर्नल जगत सिंह जंतवाल ने पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए इस मंच के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 13 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में रविवार को कुमाऊं क्षेत्र के सिग्नल कोर के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कुमाऊं मंडल के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन किया गया। कर्नल जगत सिंह जंतवाल (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने सिग्नल्स कोर के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह मंच पूर्व सैनिकों को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा करेगा। कुमाऊं में करीब 6,000 पूर्व सैनिक अपने परिवारों के साथ रहते हैं। यह संगठन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगा। इस दौरान पूर्व सैनिकों के लिए साझा मंच का निर्माण, जिला-स्तरीय समन्वयकों और कोर टीम का गठन, सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना एवं सदस्यता नियमों का निर्धारण, सैनिक कल्याण योजनाओं से लाभ के लिए समन्वय, सांस्कृतिक और पारिवारिक मिलन आयोजनों की योजना, स्थानीय प्रशासन से संवाद और युवाओं को प्रेरणा आदि प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। कर्नल जंतवाल ने हल्द्वानी के मेयर से ‘नमो भवन में कार्यालय कक्ष आवंटन की मांग भी उठाई। कर्नल पूरन सिंह, सूबेदार मेजर आरएस मेहता, सूबेदार मेजर देवकी नंदन, सूबेदार अशोक कुमार पांडेय, मेजर दीपक पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।