Formation of Bhawali Nagar Business Unit Under Provincial Industry Trade Delegation कंचन अध्यक्ष और अमित पांडे को बनाया महामंत्री, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFormation of Bhawali Nagar Business Unit Under Provincial Industry Trade Delegation

कंचन अध्यक्ष और अमित पांडे को बनाया महामंत्री

हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से भवाली नगर इकाई का गठन किया गया। कंचन साह को अध्यक्ष और अमित पांडे को महामंत्री नियुक्त किया गया। एक साल पहले यह इकाई भंग कर दी गई थी। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 8 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
कंचन अध्यक्ष और अमित पांडे को बनाया महामंत्री

हल्द्वानी संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे की ओर से भवाली नगर इकाई का गठन किया गया। भवाली के व्यापारियों की बैठक के बाद कंचन साह को अध्यक्ष और अमित पांडे को महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। जिला महामंत्री ने बताया कि एक साल पहले भवाली नगर इकाई को अनिश्चितकाल के लिए भंग कर दिया गया था और इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामपाल गंगोला और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण पटवाल को इस इकाई का प्रभार सौंपा गया था। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने नई इकाई को बधाई देते हुए एक वर्ष के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव संपन्न कराने को कहा।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश बावड़ी, धर्मेंद्र नेगी, भगवत बिस्ट, भीमताल इकाई अध्यक्ष पंकज जोशी, खैरना इकाई अध्यक्ष अंकित साह, युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज उप्रेती, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महामंत्री शिवकपुर, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, और महामंत्री उर्वशी बोरा आदि ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।