Haldwani Road Accident Two Bikes Collide in CCTV Capture जगदंबानगर तिराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Road Accident Two Bikes Collide in CCTV Capture

जगदंबानगर तिराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत

हल्द्वानी में जगदंबा नगर में शनिवार रात करीब पौने 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ। दो बाइक तेजी से चल रही थीं और एक बाइक पर सवार लोग सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। तेज गति के कारण दोनों बाइकों में जोरदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 25 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
जगदंबानगर तिराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली की भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र स्थित जगदंबा नगर में शनिवार रात करीब पौने 12 बजे सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सड़क से सटी एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद में हुआ। वीडियो के मुताबिक मुखानी चौराहे से जगदंबानगर की ओर जाने वाली सड़क पर दो दोपहिया वाहन तेजी से जा रहे थे। जबकि एक दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग सड़क को पार करने की कोशिश में थे। इस चौराहे को पार करते वक्त इनमें से किसी भी वाहन सवार ने अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं की। इससे बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया से मिली, लेकिन शिकायत लेकर कोई नहीं आया।

तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।