प्रतिभागियों को सिखाईं आत्मरक्षा की गहन तकनीकें
हल्द्वानी में आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु प्रशिक्षण शिविर में नई तकनीकों पर चर्चा की गई। थाईलैंड से आए प्रशिक्षकों ने आत्मरक्षा के गहन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। हेड कोच ने नेवाजा स्पर्धा के लिए विभिन्न...

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को नई तकनीकों पर चर्चा हुई। थाईलैंड से आए जुजित्सु एशियन यूनियन के एक्लास रेफरी और कोच एपिचार्ट थानोंमनांटीवाट, रेफरी सोमृद्धि टेपलूएम ने प्रतिभागियों को इस खेल के जरिए आत्मरक्षा की गहन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। हेड कोच अश्विन हून ने नेवाजा स्पर्धा के लिए लॉकिंग,चॉकिंग और विभिन्न मुद्राओं में होने वाली पेनल्टीज की बारीकियों से खिलाड़ियों को अवगत कराया। शिविर 28 अप्रैल तक चलेगा। इस दिन ही राष्ट्रीय रेफरी एवं कोच पद के लिए परीक्षा आयोजित होगी। सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और संपूर्ण किट प्रदान की जाएगी। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक सतीश जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, महासचिव अमित अरोड़ा, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्धीकी, नीलेश जोशी, ऋषिपाल भारती, नव्या पांडे, कमला सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।