SDM Rahul Shah Inspects Devkhadi Nala Directs Construction of Check Dams Ahead of Monsoon 15 दिन में देवखड़ी नाला क्षेत्र में शुरू होगा चैकडेम का निर्माण, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSDM Rahul Shah Inspects Devkhadi Nala Directs Construction of Check Dams Ahead of Monsoon

15 दिन में देवखड़ी नाला क्षेत्र में शुरू होगा चैकडेम का निर्माण

एसडीएम राहुल शाह ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें देवखड़ी नाला शामिल है। उन्होंने वन विभाग को 15 दिनों के भीतर चैकडेम निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया और राजस्व विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 21 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
15 दिन में देवखड़ी नाला क्षेत्र में शुरू होगा चैकडेम का निर्माण

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता एसडीएम राहुल शाह ने सोमवार को यूयूएडडीए, वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ देवखड़ी नाला समेत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए क्षेत्र में 15 दिन के भीतर चैकडेम निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों व गूलों पर अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किए जाएं।

मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम शाह ने उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए), वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ देवखड़ी नाला, दुर्गाली बमणी, आमपानी व बरेला आम नाला क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। 23 प्रस्तावित चेक डैम स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। यूयूएसडीए के अधिकारियों ने बताया कि नालों के आउटफॉल में डीसिल्टिंग टैंक निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। मौके पर एसडीएम शाह ने वन विभाग को निर्देश दिए कि मानसून में होने वाले नुकसान से बचने के लिए जल्द चेक डैम निर्माण शुरू किया जाए। निरीक्षण के दौरान यूयूएसडीए के परियोजना निदेशक कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज उपाध्याय, रेंजर फतेहपुर रेंज संजीव कुमार समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।