उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ की नगर कमेटी ने ली शपथ
हल्द्वानी में उत्तरांचल स्वच्छकार संघ की नवनिर्वाचित नगर कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मेयर गजराज बिष्ट ने सफाई कर्मचारियों की अहमियत पर जोर दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का...

हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तरांचल स्वच्छकार संघ की नवनिर्वाचित नगर कमेटी का गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मेयर ने कहा कि सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ हैं। सभी को मिलकर शहर के विकास के लिए काम करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्मिकों को होने वाली सभी परेशानियों का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र और मंत्री जगदीश ने कर्मचारियों के हितों में काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार राजौर, अजय राजौर, बांके लाल, सुरेश लाल, विनय पाल, प्रदीप पवार, माया नैथानी, जगपाल, मोना, अमन, सुभाष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।