Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand ITI Admission Process to Begin in Last Week of May
आईटीआई में मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगे प्रवेश
हल्द्वानी में उत्तराखंड के 105 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया मई के अंत में शुरू होगी। निदेशक संजय कुमार ने सभी आईटीआई से सीटों की जानकारी मांगी है और प्रवेश प्रक्रिया को...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 11:38 AM

हल्द्वानी। उत्तराखंड के 105 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए निदेशालय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निदेशक संजय कुमार ने बताया कि सभी आईटीआई से उपलब्ध सीटों की जानकारी मांगी गई है। इस जानकारी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मई के आखिरी सप्ताह में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य है, ताकि नए सत्र को समय पर शुरू किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।