Workshop on Equality Values Held for Students in Haldwani महिला कॉलेज में होनहार छात्राओं का सम्मान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWorkshop on Equality Values Held for Students in Haldwani

महिला कॉलेज में होनहार छात्राओं का सम्मान

हल्द्वानी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संविधान में समानता के मूल्य और डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 30 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज में होनहार छात्राओं का सम्मान

हल्द्वानी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसके बाद होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में संविधान में समानता के मूल्य एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान विषय पर अंतक्रिया सत्र आयोजित हुआ। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भदाता भास्कर उप्रेती, सपना ने छात्राओं को संबोधित किया। पोस्टर प्रदर्शन और वीडियो फिल्म के माध्यम से समानता की अवधारणा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। दूसरे सत्र में प्राचार्य डॉ.आभा शर्मा ने शिक्षाशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रभारी स्वाति मेलकानी, प्राध्यापिका रेनू जोशी, डॉ. नेहा सिंह उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।