पांच वर्ष की अराध्या ने वृंदावन में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान
हरिद्वार,संवाददाता। यूपी के वृदांवन में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में हरिपुर कंला की पांच वर्षीय अराध्या पांडेय ने अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त कि

हरिद्वार। वृदांवन में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में हरिपुर कलां की पांच वर्षीय अराध्या पांडेय ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। अमित पांडेय और पूजा पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी अराध्या बचपन से ही क्लासिक नृत्य करती थी। उन्होंने भारतीय संस्कृति फांउडेशन में उसे नृत्य सीखने भेजा था। अराध्या की डांस टीचर मानवी शर्मा ने बताया कि वृदांवन में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से करीब ढाई सौ बच्चे हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से सेमी क्लासिक ग्रुप में अराध्या पांडेय और कथक जूनियर ग्रुप में वैष्णवी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।