दो पक्षों में मारपीट में दस व बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज
पथरी, संवाददाता। दो पक्षों में मारपीट में दस व बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज दो पक्षों में मारपीट में दस व बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ क

बादशाहपुर में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष की तहरीर पर पहले ही दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दूसरे पक्ष तहरीर पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बादशाहपुर में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर धारीवाला निवासी एक युवक की बाइक बादशाहपुर निवासी युवक की बाइक से टकरा गई थी। मामले में दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे और मारपीट हो गई।
मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को नसीरपुर कलां निवासी नसीम पुत्र हबीब की तहरीर पर निशांत, विक्की पुत्रगण रणधीर, रणधीर राणा पुत्र जगदीश, मनीष पुत्र मांगेराम सभी निवासीगण हरसीवाला व अन्य 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन लोगो द्वारा एक राय होकर गाली गलौज और लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।