बच्चों के खेल में विवाद, केस दर्ज
हरिद्वार में बच्चों के खेल के दौरान बड़ों के बीच लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए। रानीपुर पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस...

हरिद्वार। बच्चों के खेल-खेल में बड़े लोगों के बीच लाठी डंडे चल गए। इसमें दो लोगों को चोट आई। रानीपुर पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर पति पत्नी और दो बेटियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादूपुर गोविंदपुर निवासी अख्तर पुत्र बशीर ने कहा कि छह अप्रैल को उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस से दूसरा बच्चा खेलते हुए नीचे गिर गया। आरोप है बच्चे के माता पिता और उसकी बहनों ने बिना किसी बात के कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वकील और नाजिया एवं उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।