हरिद्वार में जल्द होगा अभिभावक संघ का गठन
हरिद्वार, संवाददाता। शहर में पब्लिक स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए व्यापारियों ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा। कहा कि जनता की राय लेकर जल्द अभिभावक संघ

शहर में पब्लिक स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए व्यापारियों ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा। कहा कि जनता की राय लेकर जल्द अभिभावक संघ का गठन किया जाएगा। आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की उदासीनता के साथ निजी स्कूलों के प्रति मित्र व्यवहार अभिवावकों पर भारी पड़ा रहा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में उदासीन शिक्षा विभाग की शिकायत शिक्षा निदेशक से की है। आरोप लगाया कि निजी स्कूलों की ओर से फीस वृद्धि के साथ एक ही निजी दुकान से महंगे दामों पर पाठ्य पुस्तकें, स्कूल ड्रेस खरीदने पर अभिभावक को बाध्य किया जा रहा है। सभी जानकारी के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि अनावश्यक चार्ज भरने में असमर्थ अभिभावक परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।