महोत्सव का आयोजन आज से, महिला उद्यमिता और ग्रामीण विकास को मिलेगा नया मंच
लालढांग, संवाददाता।महोत्सव का आयोजन आज से, महिला उद्यमिता और ग्रामीण विकास को मिलेगा नया मंचमहोत्सव का आयोजन आज से, महिला उद्यमिता और ग्रामीण विकास को

लालढांग। निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में शुक्रवार से होने जा रहे तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव में महिलाओं और किसानों की ओर से तैयार उत्पादों के स्टाल लगाएं जाएंगे। नाबार्ड और आदर्श युवा समिति की ओर से आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों के तैयार स्वदेशी उत्पादों को मंच प्रदान करना है, जिससे न उनके उत्पादों को बाजार मिल सके। साथ ही आत्मनिर्भर भारत की भावना को बल मिल सके। आयोजक समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने बताया कि महोत्सव में देसी अचार, मंदिर मॉडल, सजावटी कैंडल, ड्रेस सामग्री, जूट से बने पर्यावरण अनुकूल उत्पाद, बुरांश का जूस, पौष्टिक पहाड़ी दालें, पारंपरिक मिट्टी के बर्तन आदि उत्पाद मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।