हरिद्वार से लविश वशिष्ठ ने संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया
- बीए और बीएड की पढ़ाई कर शिक्षक बनना चाहता है लविशहरिद्वार से लविश वशिष्ठ ने संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कियाह

स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के छात्र लविश वशिष्ठ ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में उत्तर मध्यमा द्वितीय खंड (इंटरमीडिएट) में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। प्रदेश में लविश ने 91.2 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। लविश वशिष्ठ मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के नीमला क्षेत्र के गांव गढ़ी का रहने वाला है। लविश ने हाईस्कूल की शिक्षा भी स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के प्राप्त की है। लविश ने हाईस्कूल 74 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की थी। छात्र लविश ने बताया कि आगे चलकर शिक्षक बनना चाहता है। इंटर के बाद वह शिक्षक बनने के लिए बीए और बीएड की पढ़ाई पूर्ण करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।