install cctv cameras at all barriers of purnagiri dham keep footage safe order nainital hc पूर्णागिरी धाम के सभी बैरियर पर CCTV लगाएं, फुटेज रखें सुरक्षित; नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़install cctv cameras at all barriers of purnagiri dham keep footage safe order nainital hc

पूर्णागिरी धाम के सभी बैरियर पर CCTV लगाएं, फुटेज रखें सुरक्षित; नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चंपावत के वरिष्ठ पुलिस सुपरिटेंडेंट को पूर्णागिरि मार्ग पर वाहन यातायात की निगरानी के लिए ठुलीगाड और भैरव मंदिर के बीच स्थित अवरोधकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं।

Sneha Baluni नैनीताल। पीटीआईFri, 4 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरी धाम के सभी बैरियर पर CCTV लगाएं, फुटेज रखें सुरक्षित; नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चंपावत के वरिष्ठ पुलिस सुपरिटेंडेंट को पूर्णागिरि मार्ग पर वाहन यातायात की निगरानी के लिए ठुलीगाड और भैरव मंदिर के बीच स्थित अवरोधकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी नरेंदर और जस्टिस आलोक मेहरा की खंडपीठ ने यह भी आदेश दिया है कि उनके द्वारा पिछले महीने 12 मार्च को दिए गए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इन कैमरों की फुटेज भी संरक्षित की जाएं।

अदालत ने एसएसपी को कैमरे लगाए जाने की अनुपालन रिपोर्ट नौ अप्रैल तक दाखिल करने के निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई की तारीख भी नौ अप्रैल तय की गयी है। हाईकोर्ट का यह आदेश पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन की उस नई याचिका पर आया है जिसमें अदालत के पहले दिए गए आदेश का अनुपालन न किए जाने का आरोप लगाया गया है।

याचिका में दावा किया गया है कि जिला पंचायत द्वारा जारी निविदा के तहत सफल बोलीदाता बूम मंदिर टैक्सी संचालन समिति ने ठुलीगाड़-भैरव मंदिर मार्ग पर प्रतिदिन केवल 75 टैक्सियों को चलाने की अनुमति दी है। यह भी आरोप लगाया गया है कि समिति के साथ जो टैक्सियां पंजीकृत नहीं हैं, उनसे मार्ग पर चलने के लिए 1000 रुपये भी वसूला जा रहे हैं।

याचिकाकर्ता ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और जिला पंचायत पर समिति के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में न्यायालय द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का यह उल्लंघन है। इससे पहले एसोसिएशन ने इस मार्ग पर टैक्सियों के संचालन के लिए टेंडर जारी करने के जिला पंचायत के अधिकार को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

उस कार्यवाही के दौरान जिला पंचायत के वकील ने कहा था कि टेंडर केवल शटल सेवा प्रदान करने के लिए है और इसका गैर-टेंडरिंग या असफल बोलीदाताओं के वाहनों सहित अन्य वाहनों को सड़क का उपयोग करने से रोकने का कोई इरादा नहीं है। इस आश्वासन के आधार पर पिछली याचिका का निपटारा कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।