Farmers Protest Over Destruction of Government Irrigation Canal in Bajpur सिंचाई विभाग नहर की ईंटे तोडड़कर ले जाने का आरोप,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFarmers Protest Over Destruction of Government Irrigation Canal in Bajpur

सिंचाई विभाग नहर की ईंटे तोडड़कर ले जाने का आरोप,

बाजपुर के भजुवा नगला में सरकारी सिंचाई नहर को तोड़कर ईंटें घर ले जाने का मामला सामने आया है। एडीएम द्वारा एफआईआर के निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 24 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
सिंचाई विभाग नहर की ईंटे तोडड़कर ले जाने का आरोप,

बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम भजुवा नगला में सरकारी सिंचाई नहर को तोड़कर उसकी ईंटें अपने घर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। एडीएम पंकज उपाध्याय द्वारा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा को दिए जाने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश है। भजुवा नगला माइनर से किसानों के खेतों में जाने वाली सरकारी सहायक सिंचाई नहर को भजुवा नगला निवासी कुछ लोगों ने तोड़ दिया और उसकी ईंटें अपनी ट्रॉली में भरकर अपने घर ले गए। नहर टूटने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। ग्राम भजुवा नगला के किसानों रवि सरना, अनमोल सरना, बलराज सरना, राजेश सरना, अजय विनायक, सीता रानी, दर्शन सिंह इत्यादि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।