Kashipur Sports Stadium Hosts Girl s Athletic Competitions Under Udaan Scholarship Scheme बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur Sports Stadium Hosts Girl s Athletic Competitions Under Udaan Scholarship Scheme

बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

काशीपुर में स्पोर्टस स्टेडियम में उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत बालिका वर्ग के क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 8 से 14 वर्ष की बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। चयनित बालिकाएं जिला स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 8 April 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

काशीपुर। स्पोर्टस स्टेडियम उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा और नगर निमग काशीपुर की संयुक्त क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बालिका वर्ग के मैच हुए। मंगलवार को 8 से 14 वर्ष की बालिकाओं ने 30 मीटर फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्राड जंप, 6×10 शटल रन, फारवर्ड बेंड एंड रीच, मेडिसन बाल पुट व 600 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। निगम में 8-9 आयु वर्ग में सुर्भी चौहान, देवयांशी और तनिष्का बाटला, आयु वर्ग 9-10 वर्ष में निहारिका, पीहू और हिमांशी, 10- 11 वर्ष में हिमांशी, 11 -12 वर्ष में वीरन शर्मा और नंदनी, 12 से 13 वर्ष में लक्ष्या, रिषिका, शुभी चौहान और सुनाक्षी, 13 - 14 वर्ष में प्राप्ती, अनन्या, गुर्जन, भावना नेगी और डौली सिंह और न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा में 9 -10 वर्ष में तनिष्का अदलक्खा, 12-13 वर्ष में जिज्ञासा और 13 - 14 वर्ष में शादमानी खान, टीना, खुशी और पारूल का चयन हुआ हैं। संयोजक पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंका के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि चयनित बालिकाएं जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। यहां गुलाब चंद्र, असलम, सीमा जोशी, अनामिका वर्मा, मोहित सिंह, रिचा मौजूद रहीं। संचालन नवनीत चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।