Outrage in Bajpur Protesters Burn Effigies of Pakistan and Terrorism बाजपुर में विभिन्न संगठनों ने जलाया पाकिस्तान का पुतला,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsOutrage in Bajpur Protesters Burn Effigies of Pakistan and Terrorism

बाजपुर में विभिन्न संगठनों ने जलाया पाकिस्तान का पुतला,

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने गुरूवार को भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 24 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में विभिन्न संगठनों ने जलाया पाकिस्तान का पुतला,

बाजपुर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने गुरुवार को भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने देश के प्रधानमंत्री से आतंकवाद का खात्मा करने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्र हुए। जहां से आक्रोशित लोगों ने नगर में आक्रोश रैली निकाली और भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर में पहले तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता था और पत्थर बाजी की घटनाएं होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत को अंजाम दिया गया है उसे पाकिस्तान बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि सही समय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देंगे। वहीं भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने नेतृत्व में लोगों ने भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया। मौके पर राजेश कुमार, यशपाल राजहंस, टिंकू यादव, हरीश, राजू पंडित, शुभम कुमार, विमल कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।