डेंगू से बचाव को बांटी जिम्मेदारी
सोमवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अमृता शर्मा ने डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और डेंगू की रोकथाम के

एसडीएम ने कार्यालय में बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश बाजपुर, संवाददाता। डेंगू से लोगों को बचाने के लिए एसडीएम कार्यालय में सोमवार को एसडीएम अमृता शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डेंगू रोकने के अभियान को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी और नपा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने घरों में कूलर और गमले के साथ-साथ खुले में एकत्र पानी पर दवा छिड़काव करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाना सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि प्रशासन के साथ-साथ लोगों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके। 20 बीजेडपी 02 सोमवार को बाजपुर में बैठक के दौरान एसडीएम अमृता शर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।